नई दिल्ली :भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं जिससे उन्हें दिल्ली की मुश्ताक अली ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया जिसकी अगुआई सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन करेंगे.
यह भी पढ़ें- चोटिल इमाम-उल-हक न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर
इशांत इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान लगी चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे में नहीं खेल सके. पता चला है कि इशांत सभी मैचों के लिये उपलब्ध नहीं हो पायेंगे.
धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला में खेले थे और उन्होंने दूसरे मैच में अर्धशतक भी जड़ा था.
चयन पैनल ने 42 सदस्यीय विशाल टीम का चयन किया है जिसमें अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद, नीतिश राणा, पवन सुयाल और मनन शर्मा शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- SA vs SL: खिलाड़ियों ने हाथ उठाकर 'ब्लैक लाइव्स मैटर' का किया समर्थन
पैनल ने शुक्रवार को बैठक में टीम का चयन किया और सभी खिलाड़ियों से मुख्य कोच राजकुमार शर्मा और कोच गुरशरण सिंह को रिपोर्ट करने को कहा है.