दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वनडे रैंकिंग के शीर्ष-10 में शामिल हुईं शिखा पांडे - Mithali Raj

गेंदबाज शिखा पांडे ने महिला वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-10 में जगह बना ली है जबकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Shikha Pandey
Shikha Pandey

By

Published : Apr 7, 2021, 6:28 AM IST

नई दिल्ली: भारत की तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने महिला वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-10 में जगह बना ली है जबकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. स्मृति 710 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं, इसके बाद बल्लेबाज की रैंकिंग में मिताली राज (709) आठवें स्थान पर हैं. इंग्लैंड के टैमी ब्यूमोंट (765) शीर्ष स्थान पर काबिज हैं.

ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली 753 अंकों के साथ कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. उनकी हमवतन, ऑल-राउंडर एलिस पेरी 56 रनों की नॉटआउट पारी के साथ 700 अंकों की बाधा से ऊपर चली गईं. एशले गार्डनर ने सिर्फ 41 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाकर भी पहली बार रैंकिंग के शीर्ष 30 में जगह बनाई.

केंटरबरी ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्टस के साथ ड्रॉ के बाद प्लंकेट शील्ड जीता

ओडीआई के लिए गेंदबाजों की श्रेणी में, मेगन शुट्ट के 4/32 ने उन्हें मारिजान कप से ऊपर दूसरे स्थान पर ले जाने में सक्षम बनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details