कोलकाता :वेस्टइंडीज के स्टार तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल को किंग्स इंलेवन पंजाब ने सलाम ठोका है. आईपीएल 2020 के लिए पंजाब ने उनको 8.50 करोड़ रुपयों में खरीदा है. कॉट्रेल का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुई खींच-तान के बाद कॉट्रेल को आखिरकार पंजाब ने अपनी टीम में ले लिया.
वहीं, ग्लेन मैक्सवेल जो पंजाब के लिए खेल चुके हैं, उनको भी पंजाब ने ही 10.75 करोड़ रुपयों में खरीद लिया है. मैक्सवेल को खरीदने के लिए भी कई फ्रेंचाइजियों ने दिलचस्पी दिखाई थी. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल को मुंबई इंडियंस ने आठ करोड़ में खरीदा.
IPL 2020 Auction: कॉट्रेल-चावला पर हुई रुपयों की बरसात, डेल स्टेन को नहीं मिला खरीदार - किंग्स इंलेवन पंजाब
विंडीज के शेल्डन कॉट्रेल को किंग्स इंलेवन पंजाब ने 8.50 करोड़ रुपयों में खरीदा वहीं पियूष चावला को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6.75 करोड़ रुपयों में खरीदा है.
Sheldon Cottrell
यह भी पढ़ें- IPL Auction 2020: ग्लैन मैक्सवेल को पंजाब ने 10.75 लाख में खरीदा, विहारी को नहीं मिला कोई खरीदार
दो करोड़ के बेस प्राइस के साथ स्टार गेंदबाज डेल स्टेन को खरीदार नहीं मिला. हेनरिक क्लासन, मुश्फिकुर रहीम, नमन ओझा, कुशल परेरा, शाई होप, मोहित शर्मा, एंड्रियू टाई, टिम साउदी भी नहीं बिके.