किंग्सटन :वेस्ट इंडीज के स्टार गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल ने अपने भारतीय फैंस के लिए एक बेहद खास ट्वीट किया है. उन्होंने अपने फैंस को हिंदी में ट्वीट लिख कर दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं.
Tweet : शेल्डन कॉट्रेल ने किया भारतीय फैंस को प्रभावित, हिंदी में लिखा दिवाली विश - Diwali
गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल ने अपने भारतीय फैंस को काफी इंप्रेस किया है. उन्होंने हिंदी में दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं.
यह भी पढ़ें- दिवाली पर जगमगाता दिखा माही का घर, वाइफ ने पोस्ट की ऐसी वीडियो
इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- सिर्फ नमस्ते और कुछ अन्य शब्द. कुछ तो मैंने हाल ही में स्टंप माइक से सीखे थे. इतना ही नहीं, दिवाली के मौके परे उन्होंने लिखा- सूप्रभात... दिवाली मुबारक. मैंने त्रिनिदाद में एक अच्छा वक्त बिताया था जहां कई भारतीय मिले थे. वो पल मुझे बेहद पसंद हैं. ये मेसेज मेरे दोस्तों की मदद से लिखा है- आपको और आपके परिवार वालों को मेरी ओर से दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं.