दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अपने बचपन के हीरो सचिन से मिलीं शेफाली वर्मा, सपना हुआ पूरा - भारतीय महिला क्रिकेट टीम

शेफाली वर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट की है जिसमें वे सचिन तेंदुलकर से मिलीं है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, 'आज मेरे लिए खास दिन है क्योंकि मेरा अपने बचपन के हीरो से मिलने का सपना पूरा हुआ.'

SACHIN
SACHIN

By

Published : Feb 11, 2020, 8:16 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 10:49 PM IST

मेलबर्न: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा सनसनी शेफाली वर्मा का अपने बचपन के हीरो-सचिन तेंदुलकर से मिलने का सपना आखिरकार पूरा हो गया.

शेफाली अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं और सचिन भी बुशफायर क्रिकेट बैश के लिए मेलबर्न में हैं. इसी दौरान शेफाली की सचिन से मुलाकात हुई.

शेफाली वर्मा
सचिन ने उस मैच में ऑस्ट्रेलिया की महिला ऑलराउंडर एलेसी पैरी के एक ओवर में बल्लेबाजी भी की थी.16 साल की शेफाली ने सचिन के साथ मुलाकात की अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
शेफाली वर्मा का ट्वीट
अपने पोस्ट में शेफाली ने लिखा है, "क्रिकेट में आना सचिन सर की वजह से हुआ. मेरा पूरा परिवार न सिर्फ उन्हें मानता है बल्कि सही अर्थो में उनकी पूजा करता है. आज मेरे लिए खास दिन है क्योंकि मेरा अपने बचपन के हीरो से मिलने का सपना पूरा हुआ. ये मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है."
शेफाली वर्मा का ट्राई सीरीज में प्रदर्शन

ये भी पढ़े- 2020 AUSTRALIAN CRICKET AWARDS: वॉर्नर को एलन बार्डर मेडल, एलिस पेरी को बेलिंडा क्लार्क मेडल मिला

9 नवम्बर, 2019 के शेफाली ने सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल हाफ सेंचुरी लगाने का लम्बे समय से चला आ रहा सचिन का रिकार्ड ध्वस्त किया. शेफाली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 49 गेंदों पर शानदार 73 रन बनाए थे.

शेफाली वर्मा
ऑसट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेली जा रही ट्राई सीरीज में भी शेफाली ने 4 मैचों में 141.54 की स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए है.बता दें 16 साल की शेफाली ने सितंबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने अपने टी20 करियर में 13 मैचों 314 रन बनाए है. उनका औसत भी 26.16 का रहा है. उनके नाम टी20 में दो अर्धशतक भी हैं.
Last Updated : Feb 29, 2020, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details