मेलबर्न: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा सनसनी शेफाली वर्मा का अपने बचपन के हीरो-सचिन तेंदुलकर से मिलने का सपना आखिरकार पूरा हो गया.
शेफाली अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं और सचिन भी बुशफायर क्रिकेट बैश के लिए मेलबर्न में हैं. इसी दौरान शेफाली की सचिन से मुलाकात हुई.
अपने बचपन के हीरो सचिन से मिलीं शेफाली वर्मा, सपना हुआ पूरा - भारतीय महिला क्रिकेट टीम
शेफाली वर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट की है जिसमें वे सचिन तेंदुलकर से मिलीं है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, 'आज मेरे लिए खास दिन है क्योंकि मेरा अपने बचपन के हीरो से मिलने का सपना पूरा हुआ.'
SACHIN
9 नवम्बर, 2019 के शेफाली ने सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल हाफ सेंचुरी लगाने का लम्बे समय से चला आ रहा सचिन का रिकार्ड ध्वस्त किया. शेफाली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 49 गेंदों पर शानदार 73 रन बनाए थे.
Last Updated : Feb 29, 2020, 10:49 PM IST