दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ट्रोल्स की परवाह नहीं करते शास्त्री : कोहली - Shastri does not care about trolls SAYS VIRAT KOHLI

विराट कोहली ने रवि शास्त्री को लेकर कहा है कि वे ट्रोल्स पर ध्यान नहीं देते उनका पूरा ध्यान भारतीय टीम को महान टीम बनाने पर है.

RAVI
RAVI

By

Published : Nov 30, 2019, 11:30 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ट्रोल्स की परवाह नहीं करते. कोहली और शास्त्री के संबंध भी अच्छे हैं और इसी कारण कई बार बातें होती हैं कि कोहली पर शास्त्री का कोई बस नहीं है.

कोहली ने इस बात को भी खारिज किया है. कोहली ने कहा कि उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को लेकर भी कई तरह की अफवाहें होती हैं जो सभी एजेंडा आधारित होती है.

रवि शास्त्री

कोहली ने कहा, "हमने जिन बातों की चर्चा की, आप जानते हैं कि अनुष्का के बारे में भी क्या कहा जाता है. मुझे लगता है कि इनमें से काफी चीजें एजेंडा आधारित होती हैं. मुझे नहीं लगता कि क्या और कैसे, लेकिन इनमें झूठ के सिवाए कुछ नहीं होता. ये सिर्फ एजेंडा के अलावा और कुछ नहीं हो सकता."

उन्होंने कहा, "अगर ये रैंडम है तो, एक शख्स इस बारे में लिखेगा और दूसरे उस पर ध्यान नहीं देंगे क्योंकि ये महत्वपूर्ण नहीं है."

ये भी पढ़े- राजस्थान रॉयल्स ने ससेक्स के इस खिलाड़ी में दिखाई रुची, ट्रायल के लिए बुलाया

कोहली ने शास्त्री को लेकर कहा कि कोच ट्रोल्स पर ध्यान नहीं देते, बल्कि उनका ध्यान मौजूदा टीम को महान टीम बनाने पर है.

उन्होंने कहा, "रवि भाई के मामले में, वे इस तरह के शख्स हैं जो परवाह नहीं करते. वे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने करियर में खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण को बिना हेलमेट के खेला है, घर पर कोई बैठ कर ट्रोल करे इससे वो परेशान नहीं होते."

कोहली ने कहा, "क्योंकि अगर आप उस इंसान को ट्रोल करना चाह रहे हैं जिसने उस आक्रमण का सामना किया है तो पहले उस स्थिति में आओ, उन गेंदबाजों को झेलो और इसके बाद बहस करो. वे एक दम बेफिक्र हैं. वे हमेशा कहते हैं कि हम इस टीम को सर्वश्रेष्ठ टीम कैसे बना सकते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details