नई दिल्ली :शशि खन्ना को सोमवार को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए)का कोषाध्यक्ष निर्वाचित कर लिया गया. शशि ने इस पद के लिए पवन गुलाटी को 44 मतों से हराया. डीडीसीए के सहायक चुनाव अधिकारी एसके मेंदीरात्ता ने यह घोषणा की.
मेंदीरात्ता ने तमाम उम्मीदवारों के समक्ष घोषणा की कि जिन पांच पदों के लिए चुनाव होने हैं, उनमें से चार के परिणाम सभी पदों के लिए मतदान सम्पन्न होने के बाद घोषित कर दिए जाएंगे.