दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फिक्सिंग में फंसे शारजील खान पाकिस्तानी टीम को ऐंटी करप्शन कोड पर लेक्चर देंगे - पाकिस्तान टीम

स्पॉट फिक्सिंग के लिए 5 साल का प्रतिबंध पूरा होने के बाद वापसी कर रहे सलामी बल्लेबाज शारजील खान को पीसीबी ने रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के तहत पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों से मिलने को कहा है.

Sharjeel Khan
Sharjeel Khan

By

Published : Dec 5, 2019, 3:00 PM IST

कराची: दागी सलामी बल्लेबाज शारजील खान अपने रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के तहत श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान टीम के सदस्यों को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की भ्रष्टाचार रोधी संहिता (ऐंटी करप्शन कोड) पर व्याख्यान देंगे.

स्पॉट फिक्सिंग के लिए 5 साल (इसमें से आधा निलंबित) का प्रतिबंध पूरा होने के बाद वापसी कर रहे शारजील को पीसीबी ने 11 दिसंबर से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पहले रावलपिंडी में चल रहे शिविर में पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों से मिलने को कहा है.

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शारजील खान
बोर्ड के एक सूत्र ने कहा,"शारजील सिर्फ खिलाड़ियों से मुलाकात ही नहीं करेंगे बल्कि उनके साथ अपना अनुभव भी साझा करेंगे. वो उन्हें लेक्चर देंगे कि क्यों खिलाड़ियों को भ्रष्टाचार रोधी संहिता के नियमों को मानने की जरूरत है."

सूत्र ने कहा कि ये शारजील के रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम का अंतिम हिस्सा है और इसके बाद वो पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में वापसी कर सकते हैं. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शारजील को 2017 में पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में भूमिका के लिए उसी साल 30 अगस्त को 5 साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था.

पाकिस्तान सुपर लीग में शारजील खान

लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) तौकीर जिया की अगुआई वाले पीसीबी के भ्रष्टाचार रोधी पंचाट ने शारजील को भ्रष्टाचार रोधी संहिता के पांच नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया था. इस दौरान पंचाट ने कहा था कि उनका आधा प्रतिबंध निलंबित रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details