दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'कलंकित' शरजील खान को दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान टीम में मिली जगह - दक्षिण अफ्रीका

बांए हाथ के बल्लेबाज शरजील पर अगस्त 2017 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक यूनिट ने पांच साल का प्रतिबंध लगाया था. उन्हें यूएई में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया था.

sharjeel khan is in pakistan squad against south africa and zimbabwe
sharjeel khan is in pakistan squad against south africa and zimbabwe

By

Published : Mar 12, 2021, 9:38 PM IST

कराची:पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे दौरे के लिए राष्ट्रीय टी20 टीम में कलंकित सलामी बल्लेबाज शरजील खान को शामिल किया है.

बांए हाथ के बल्लेबाज शरजील पर अगस्त 2017 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक यूनिट ने पांच साल का प्रतिबंध लगाया था. उन्हें यूएई में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया था.

ट्रिब्यूनल ने हालांकि उनका प्रतिबंध ढाई साल का कर दिया जिससे उन्हें पिछले साल प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी का मौका मिला.

बाबर आजम

पाकिस्तानी टीम दक्षिण अफ्रीका में तीन वनडे और चार टी20 मैच और जिम्बाब्वे में दो टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलेगी.

पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम 26 मार्च को विशेष विमान से जोहानिसबर्ग रवाना होगी. वहीं टेस्ट टीम 12 अप्रैल को जिम्बाब्वे जाएगी.

ये भी पढ़ें- India vs England T20I series: इन पांच स्टार खिलाड़ियों पर होंगी सभी की नजरें

पाकिस्तानी टी20 टीम : बाबर आजम (कप्तान) , शरजील खान, आसिफ अली, हैदर अली, मोहम्मद हफीज, दानिश अजीज, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शादाब खान, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, अरशद इकबाल, हैरिस रऊफ , हसन अली, मोहम्मद हसनैन, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान कादिर.

पाकिस्तानी वनडे टीम : बाबर आजम (कप्तान) , फखर जमां, अब्दुल्ला शफीक, दानिश अजीज, इमाम उल हक, सऊद शकील, हैदर अली, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शादाब खान, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, हैरिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद हसनैन, शाहीन शाह अफरीदी.

पाकिस्तानी टेस्ट टीम : बाबर आजम (कप्तान), आबिद अली, अब्दुल्ला शफीक, इमरान बट, फवाद आलम, अजहर ली, सऊद शकील, सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, हैरिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, तबीश खान, जाहिद महमूद, साजिद ,खान, नोमान अली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details