हैदराबाद: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को चेन्नई में खेला जाना है. सीरीज शुरु होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए है. उनकी जगह मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी गई है.
पहले ही चोट से परेशान रहे भुवनेश्वर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी की थी. भुवनेश्वर कुमार टी-20 सीरीज में खेले थे और इस दौरान उनकी ग्रोइन इंजरी एक बार फिर उभर गई है, जिसके चलते वह वन-डे सीरीज से बाहर हो गए हैं.
शार्दुल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की टीम में थे और गुरुवार तक उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ रणजी मैच में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया था.