दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsWI: चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में मिली जगह - शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर को भुवनेश्वर कुमार की जगह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में मौका दिया गया है. भुवी चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए है.

INDvsWI
INDvsWI

By

Published : Dec 14, 2019, 10:46 AM IST

हैदराबाद: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को चेन्नई में खेला जाना है. सीरीज शुरु होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए है. उनकी जगह मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी गई है.

पहले ही चोट से परेशान रहे भुवनेश्वर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी की थी. भुवनेश्वर कुमार टी-20 सीरीज में खेले थे और इस दौरान उनकी ग्रोइन इंजरी एक बार फिर उभर गई है, जिसके चलते वह वन-डे सीरीज से बाहर हो गए हैं.

शार्दुल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की टीम में थे और गुरुवार तक उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ रणजी मैच में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया था.

ठाकुर ने आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय एकदिवसीय मैच पिछले साल सितम्‍बर में एशिया कप में खेला था. इसके बाद अक्‍टूबर में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट में उन्‍हें चुना गया था, लेकिन मैच के पहले ही दिन वे चोटिल हो गए थे.

भारतीय टीम:

विराट कोहली, रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (WK), शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details