हैदराबाद: देश में इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी की धूम मची हुई है. आए दिन कोई ना कोई खिलाड़ी एक ऐसी पारी खेल जाता है, जो आकर्षण का केंद्र बन जाती है. आज टूर्नामेंट में हिमाचल और मुंबई के बीच एक मैच खेला गया, जहां शार्दुल ठाकुर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सभी का मन मोह लिया.
ठाकुर ने हिमाचल के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 57 गेंदों पर 92 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और छह छक्के भी लगाए. 92 रनों की आतिशी पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 161.40 का रहा.
बता दें कि, लिस्ट ए क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर का ये पहला अर्धशतक रहा. साथ ही प्रोफेशनल क्रिकेट में ये उनका सबसे बढ़िया स्कोर भी रहा.