माउंट माउंगानुई: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से पिछड़ चुकी भारतीय टीम अब आखिरी वनडे मैच के लिए पूरी तरह तैयार है.
11 फरवरी को बे ओवल में खेले जाने तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम सम्मान बचाने उतरेगी. इस पर तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कहा कि भले ही टीम वनडे सीरीज हार गई हो लेकिन आखिरी वनडे में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
IND VS NZ: आखिरी वनडे से पहले शार्दुल ठाकुर ने दिया बड़ा बयान, बताई ये खास प्लानिंग - SHARDUL THAKUR NEWS
शार्दुल ठाकुर ने कहा, 'जब आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते है तो आपके लिए हर गेम जरूरी होता है. हम इस सीरीज में 2-0 से पिछड़ गए हैं. लेकिन तीसरे वनडे में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
SHARDUL
शार्दुल ने कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर की तारीफ करते हुए कहा, 'टेलर बेहतरीन बल्लेबाज हैं इस सीरीज में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की है. वे लेग साइड में बेहद शानदार शॉट्स लगाते हैं. हमें तीसरे वनडे में उन्हीं के खिलाफ सतर्क रहने की जरूरत है.'
Last Updated : Feb 29, 2020, 8:49 PM IST