मैनचेस्टर:एड़ी की चोट से उबरे तेज गेंदबाज शेनोन गैब्रियल को आठ जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.
इंग्लैंड पहुंची वेस्टइंडीज टीम में गैब्रियल रिजर्व में थे लेकिन फिटनेस और अभ्यास मैचों में शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम में शामिल किया गया.
वेस्टइंडीज की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ''अनुभवी तेज गेंदबाज रिजर्व खिलाड़ी थे, लेकिन अपनी टखने की सर्जरी के बाद उन्होंने अपनी फिटनेस साबित कर दी है. उन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए वॉर्म अप मैच में शानदार परफॉर्मेंस देकर अपनी फिटनेस साबित की है.''
टीम के साथ शेनोन गैब्रियल अब वह मजबूत तेज आक्रमण का हिस्सा है जिसमें कप्तान जैसन होल्डर, केमार रोच, चेमार होल्डर, अलजारी जोसेफ और रेमन रीफर शामिल हैं.
वेस्टइंडीज के चयनकर्ता रोजर हार्पर ने कहा, "मुझे खुशी है कि शेनोन टेस्ट टीम में हैं. उनके पास अनुभव और कौशल दोनों है."
इसके अलावा वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम के कोच फिल सिमंस को भी क्लीन चीट दे दी है. सिमंस पर बॉयो सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप लग रहे थे. लेकिन बोर्ड ने साफ किया है कि सिमंस की नौकरी पर कोई खतरा नहीं है और वह टीम के साथ बने रहेंगे.
इस श्रृंखला से कोरोना वायरस महामारी के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली होगी. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मैदान पर बिना दर्शकों के ही टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
वहीं, इंग्लैंड के हरफनमौला क्रिकेटर सैम करन ने गुरुवार को खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है. अब वे अभ्यास मैच का भी हिस्सा नहीं है. तबीयत खराब होने के चलते सैम का कोविड-19 टेस्ट करवाया गया है.
आपको बता दें कि ये अभ्यास मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने से पहले खेला जा रहा है. इंग्लैंड और विंडीज के बीच पहला टेस्ट 8 जुलाई को खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज टेस्ट टीम : जेसन होल्डर (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, एनक्रूमा बोनेर, क्रेग ब्रेथवेट, शामार ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवाल, शेन डोरिच, शेनोन गैब्रियल, चेमार होल्डर, शाइ होप, अलजारी जोसेफ, रेमन रीफर और केमार रोच.