हैदराबाद :ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज शेन वॉटसन ने आईपीएल से संन्यास का एलान कर दिया है. वॉटसन 2016 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके है.
पंजाब के खिलाफ हुए मैच के बाद वॉटसन ने ये निर्णय लिया है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने आखिरी लीग मैच की प्लेइंग इलेवन में शेन वॉटसन को जगह नहीं दी. वॉटसन ने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 29 अक्टूबर को खेला था.
शेन वॉटसन आईपीएल 2020 में कुछ खास नहीं कर पाए. इस खिलाड़ी ने 11 मैचों में महज 29.90 की औसत से 299 रन बनाए. वॉटसन के बल्ले से 2 अर्धशतक निकले और उनका स्ट्राइक रेट 121.05 रहा. शेन वॉटसन का औसत प्रदर्शन चेन्नई सुपरकिंग्स को भारी पड़ा और इस वजह से वो पहली बार आईपीएल के प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई.
बता दें कि वॉटसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया और सीएसके ने उन्हें नीलामी में 2018 में खरीदा था. उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के फैसले को सही साबित करते हुए 2018 आईपीएल के फाइनल में शतक के साथ टीम को खिताबी जीत दिलाने में एक बड़ी भूमिका निभाई. इस जीत के साथ चेन्नई ने तीसरी बार आईपीएल के खिताब पर अपना कब्जा जमाया.
मीडिया की एक रिपोर्ट में सुत्र के हवाले से बताया गया है कि जब शेन वॉटसन ने अपने संन्यास के बारे में चेन्नई के ड्रेसिंग रूम में बताया तब वह भावुक थे. उन्होंने कहा कि इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलना उनके लिए एक सौभाग्य की बात रही.
शेन वॉटसन चेन्नई सुपरकिंग्स के अलावा राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी आईपीएल में खेल चुके हैं. उन्होंने 2008 में राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल में खिताबी जीत दिलाने में खासा योगदान दिया था.
आईपीएल में शेन वॉटसन ने 145 मैचों में 3800 से ज्यादा रन बनाए और 92 विकेट भी अपने नाम किए. आईपीएल करियर में वॉटसन ने 4 शतक जड़े.