दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शेन वॉटसन बने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के नए अध्यक्ष - शेन वॉटसन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन का नया अध्यक्ष बनाया गया है. नए अध्यक्ष चुने जाने के लिए वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद कहा है.

WATOCN

By

Published : Nov 12, 2019, 4:25 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 10:50 PM IST

सिडनी : पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) का अधयक्ष नियुक्त किया गया है और उन्होंने कहा कि इससे उन्हें खेल की सेवा करने में मदद मिलेगी. ये नियुक्ति एसीए की सोमवार की रात हुई वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में की गई.

देखिए वीडियो
वॉटसन ने अपनी नियुक्ति के बाद ट्वीट किया, "मैं एसीए का अध्यक्ष चुने जाने से सम्मानित महसूस कर रहा हूं क्योकि भविष्य में इसकी भूमिका अधिक महत्वपूर्ण होगी. मुझे उन लोगों के अहम कार्यों को आगे बढ़ाना है जिन्होंने इससे पहले ये भूमिका निभाई थी. मैं ये मौका मिलने से बेहद उत्साहित हूं. इससे मुझे उस खेल को वापस कुछ देने में मदद मिलेगी जिसने मुझे इतना कुछ दिया है."
शेन वॉटसन का ट्वीट

ये भी पढ़े- ICC ODI Ranking : कोहली-बुमराह की बादशाहत बरकरार, शाकिब को सूची से किया बाहर

आपको बता दें कि वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. वे इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे.

ये ऑलराउंडर दस सदस्यीय बोर्ड का सदस्य होगा जिसे तीन नई नियुक्तियों से विस्तार दिया गया है. मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिन्स और क्रिस्टीन बीम्स तथा क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लिसा स्टालेकर को इसमें शामिल किया गया है.

Last Updated : Nov 12, 2019, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details