मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वार्न ने देश के क्रिकेट बोर्ड से अपील करते हुए कहा है कि वो भारत के खिलाफ होने वाले बॉक्सिंग डे मैच का वेन्यू मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) को ही रखे. विक्टोरिया राज्य में कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसके कारण बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच पर काले बादल छा रहे हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) इस सप्ताह भारत के साथ होने वाली सीरीज का कार्यक्रम जारी कर सकती है जिसमें चार टेस्ट मैच शामिल हैं और ऐसी संभावना है कि एमसीजी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की मेजबानी खो सकता है.
वार्न ने ट्वीट करते हुए लिखा, "क्रिकेट दुनिया में फुटबॉल के बाद दूसरा सबसे बड़ा खेल है और ऑस्ट्रेलिया के खेल कैलेंडर में बॉक्सिंग डे सबसे बड़ा दिन है. हमें पूरी कोशिश करना चाहिए कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच MCG में ही हो."
एक मीडिया वेबसाइट के अनुसार, एडिलेड ओवल को लगातार दो टेस्ट मैच, डे-नाइट टेस्ट मैच और बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की मेजबानी करनी थी.
इस मामले पर मार्क मैक्गोवन ने कहा, "हमें नहीं लगता कि ये सही होगा कि एक टीम एक जोखिम भरी जगह से आए और फिर क्वारंटीन से बाहर आम स्थिति में ट्रेनिंग में हिस्सा ले और फिर एक अन्य राज्य में मैच खेलने जाए."