ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड को भारत 157 रन पर ऑलआउट कर देगा... दूसरे दिन की शेन वॉर्न ने की भविष्यवाणी - Shane Warne news

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का शेन वॉर्न ने प्रिडिक्शन ट्वीट किया.

Shane Warne
Shane Warne
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 11:55 AM IST

मेलबर्न :पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न का मानना है कि इंग्लैंड चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन 157 रनों पर ढेर हो जाएगी. भारतीय टीम चायकाल तक बल्लेबाजी शुरू कर देंगे. साथ ही उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम 359 रन बनाएगी. हालांकि टीम ने 329 रन बनाए.

आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का उन्होंने प्रिडिक्शन ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- आज के खेल के लिए मेरी प्रिडिक्शन है कि भारत 359 पर ऑलआउट होगी और इंग्लैंड को 157 रन पर ऑलआउट कर चायकाल तक दोबारा बल्लेबाजी करेगी.

चेन्नई में जारी भारत और इंग्लैंड के बीच आज दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. जहां दिन के पहले एक घंटे में ही भारतीय टीम 329 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक बढ़िया पारी खेली और 77 गेंदों पर 58 रन बनाकर नाबाद लौटे. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में मोइन अली चार और ओली स्टोन तीन विकेट लेने में सफल रहे.

भारत को 329 पर समेटने के बाद इंग्लैंड की पहली पारी में बेहद ही खराब शुरूआत देखने को मिली. पहले ही ओवर में इशांत शर्मा ने रोरी बर्न्स को आउट कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने डोमिनिक सिबली का विकेट लेकर मेहमान टीम को दूसरा झटका दिया.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: दूसरे दिन मैदान पर नहीं नजर आएंगे पुजारा, BCCI ने ट्वीट कर दी जानकारी

इंग्लैंड अभी तक दो विकेट के सदमे से बाहर भी निकला था कि, तभी अपना पहला टेस्ट खेल रहे अक्षर पटेल ने शानदार फॉर्म में चल रहे जो रूट को आउट कर इंग्लैंड की कमर ही तोड़कर रख दी. इसके बाद लंच ब्रेक से ठीक पहले अश्विन ने डैनियल लॉरेंस को आउट कर भारत को चौथी कामयाबी दिलाई. लंच तक इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 39 रन रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details