दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में शेन वॉर्न ने चुना अपना फेवरेट

पूर्व महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने विराट कोहली और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की तुलना पर अपनी राय रखी.

shane warne

By

Published : Mar 15, 2019, 7:48 PM IST


हैदराबाद: मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की तुलना और इस पर बहस हमेशा ही चलती रहती है. अब इस मामले पर सवाल पूछे जाने पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने भी अपनी राय रखी और मजाकिया अंदाज में कहा है कि वह इन दोनों ही भारतीय बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी नहीं करना चाहते.

आपको बता दें शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्स के ब्रांड एम्बेसडर है. वॉर्न ने आईपीएल को लेकर उनकी टीम की तैयारियों के दौरान मीडिया से बात करते हुए ढेरों सवालों के जवाब दिए. वॉर्न का मानना है कि विव रिचर्डस वनडे फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे और वह कोहली के बारे में राय तब बनाएंगे जब उनका (विराट कोहली) करियर समाप्त हो जाएगा.

सचिन तेंदुलकर के बारे में वार्न ने कहा, "90 के दशक के मध्य में सचिन और ब्रायन लारा का क्लास बाकी खिलाड़ियों से ऊपर था. बाद में उनका करियर ऐसा नहीं था लेकिन 1994-95 से चार से पांच साल के दौरान इन दोनों का क्लास सबसे ऊपर आ गया था."

दोनों भारतीय बल्लेबाजों की तुलना पर उन्होंने कहा, "विराट और सचिन पूरी तरह से दो अलग-अलग खिलाड़ी हैं, लेकिन वे महान हैं. मैं उन दोनों के सामने गेंदबाजी नहीं करना चाहूंगा (हंसते हुए). मेरे लिए दोनों बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, मैं किसी एक को नहीं चुन सकता."

वार्न कहते हैं, "मेरे लिए, हम सभी जानते हैं कि डॉन ब्रेडमैन सबसे अच्छे बल्लेबाज थे. इनके अलावा मेरे लिए विव रिचर्डस सबसे अच्छे खिलाड़ी थे जिन्हें मैंने अब तक देखा है. इनको छोड़कर मैं किसी और को गेंदबाजी करना पसंद करूंगा."

उन्होंने आगे कहा, "मेरे लिए सबसे अच्छे वनडे बल्लेबाज विव और विराट होंगे. विराट का रिकॉर्ड तो पागलपन भरा है, बताता है कि वह कितने अच्छे खिलाड़ी हैं. लेकिन एक खिलाड़ी, जब वह खेल रहा होता है तो उसे जज करना मुश्किल होता है."

स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी पर वॉर्न का मानना है कि स्मिथ और वॉर्नर के वापस टीम में आने से ऑस्ट्रेलियाई टीम को और ज्यादा मजबूती मिलेगी.

उन्होंने कहा, "स्मिथ एक बहुत बड़ा खिलाड़ी है. यदि आप पिछले साल मार्च के समय को देखें और कहें कि दुनिया के शीर्ष पांच खिलाड़ी कौन थे तो आप कहेंगे कोहली, एबी डिविलियर्स, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और केन विलियमसन." पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, "तो, दुनिया के शीर्ष पांच खिलाड़ियों में से दो ऑस्ट्रेलिया के थे और उन्हें खोना टीम के लिए एक बड़ा नुकसान था. स्मिथ के मामले में यही नुकसान पिछले साल राजस्थान रॉयल्स का भी हुआ था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details