दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शेन वॉर्न को कप्तानी के बदले मिली थी राजस्थान रॉयल्स की हिस्सेदारी, अब होगा बड़ा मुनाफा

शेन वॉर्न ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले सीजन में मुझे कप्तान और मेंटर के साथ -साथ टीम की मामूली सी हिस्सेदारी भी दी थी.

shane warne
shane warne

By

Published : Dec 9, 2019, 1:19 PM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई महान स्पिनर शेन वॉर्न को 2008 में आईपीएल के शुरुआती चरण में इसकी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स में मामूली सी हिस्सेदारी दी गई थी जो आगामी दिनों में उन्हें अच्छा मुनाफा करा सकती है.

एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार की रिपोर्ट के अनुसार वॉर्न को 667,000 डॉलर भुगतान के अलावा 2008 में संन्यास से वापसी करने के बाद हर साल के लिए 0.75 प्रतिशत की हिस्सेदारी दी गई, लेकिन अब यह हिस्सेदारी उनके बैंक बैलेंस में इजाफा कर सकती है.

ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने वॉर्न के हवाले से लिखा, "यह मेरे करार का हिस्सा था क्योंकि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुका था और मैंने संन्यास से वापसी की थी, उन्होंने मुझे कप्तान और कोच बनने के लिए कहा. साथ ही मुझे कहा कि क्रिकेट टीम को वैसे चलाओ जैसे तुम चलाना चाहते हो. मैं सर्वेसर्वा था.

शेन वॉर्न

वॉर्न टीम के कोच कम मेंटोर और ब्रांड दूत रहे हैं उन्होंने शानदार तरीके से टीम की अगुआई की और 2008 के शुरुआती आईपीएल चरण में राजस्थान रॉयल्स को खिताब दिलाया बल्कि मौजूदा भारतीय स्टार रविंद्र जडेजा उस समय प्रतिभाशाली अनकैप खिलाड़ी थे जिन्हें वॉर्न ने पूरा समर्थन किया और उन्हें रॉकस्टार करार किया था.

उन्होंने कहा, "हमें कोई भी खिताबी दौड़ में नहीं मान रहा था, हम सबसे कम दावेदार में शामिल थे, किसी ने भी हमें खिताब जीतने वाली टीम नहीं बताया था. यह आईपीएल में फ्रेंचाइजी क्रिकेट का पहला साल था जिसमें मालिकों ने खिलाड़ियों को खरीदा और खिलाड़ियों की नीलामी लगी थी."

राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी की कीमत इस समय 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर है और रिपोर्ट के अनुसार वॉर्न मानते हैं कि अगले दो वर्षों मे इसका मूल्य दोगुना हो जाएगा.

उन्होंने कहा, "40 करोड़ डॉलर का तीन प्रतिशत अच्छा है. इसका मतलब है कि वह 1.2 करोड़ डॉलर की कमाई कर सकते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details