दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेस्ट सीरीज में क्या गेंदबाजी से प्रभावित कर पाएंगे जसप्रीत बुमराह? 'कोच' ने दिया जवाब - शेन बॉन्ड

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में कहा है कि वे जरूर टेस्ट सीरीज में घातक गेंदबाजी करेंगे.

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

By

Published : Feb 18, 2020, 6:53 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 6:23 PM IST

वेलिंगटन :न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने कहा कि उनकी टीम ने जिस तरह से भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का पारंपरिक तरीके से सामना किया उससे दूसरी टीमें सीख लेंगी. बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक भी विकेट नहीं ले सके थे. सीरीज में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहने पर बुमराह को आलोचना का सामना करना पड़ा लेकिन बॉन्ड ने उनका बचाव किया.

जसप्रीत बुमराह और शेन बॉन्ड

बॉन्ड ने कहा,"जब आपके पास जसप्रीत बुमराह की तरह का गेंदबाज हो तो जाहिर है उससे काफी उम्मीदें होंगी. मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड ने उन्हें खतरा माना और उनका सामना सही तरीके से किया. उन्होंने उसका सामना पारंपरिक तरीके से किया. उनके (बुमराह) साथ टीम में अनुभवहीन गेंदबाज (नवदीव सैनी और शार्दुल ठाकुर) थे जिसका फायदा न्यूजीलैंड को हुआ." उन्होंने आगे कहा,"अब हर टीम उन्हें खतरे की तरह देखेगी और दूसरे गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाएंगी."

भले ही टीम इंडिया हारी लेकिन बुमराह की गेंदबाजी बुरी नहीं थी

बॉन्ड ने हालांकि कहा कि भारतीय टीम वनडे सीरीज 0-3 से हार गई लेकिन बुमराह की गेंदबाजी बुरी नहीं थी. उन्होंने कहा,"आप मैच में अच्छा करना चाहते हैं, उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन कई बार आपको विकेट नहीं मिलता."

जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन

आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजी कोच के तौर पर बुमराह के साथ समय बिताने वाले बॉन्ड ने कहा कि ये भारतीय गेंदबाज दो टेस्ट की आगामी सीरीज में 'काफी प्रभाव' डालेगा.

उन्होंने कहा,"जब आप खराब प्रदर्शन से वापसी करते हैं तब लय हासिल करना हमेशा मुश्किल होता है. उसे इस सीरीज से पहले ज्याद मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला. न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में अच्छे से उसका सामना किया लेकिन टेस्ट मैचों में उनका काफी प्रभाव होगा. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है."

जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड को उनके घरेलू मैदान में हराना काफी मुश्किल होता है और बॉन्ड को उम्मीद है कि विलियमसन पांच तेज गेंदबाजों के साथ मैच में जाएंगे. उन्होंने कहा,"न्यूजीलैंड की विकेट के बारे में सबसे बड़ी बात ये है कि यहां गेंद स्पिन नहीं होती है. जो भी टॉस जीतता है वो पहले गेंदबाजी करना चाहता है क्योंकि पहले दिन पिच से सबसे ज्यादा मदद मिलती है." उन्होंने कहा,"अगर न्यूजीलैंड की टीम बिना किसी स्पिनर के मैच में उतरे तो भी मुझे आश्चर्य नहीं होगा. मैं भी स्पिनर को टीम में नहीं रखना चाहूंगा क्योंकि उसका काम सिर्फ रनगति पर अंकुश लगाना होता है."

यह भी पढ़ें- विंडीज गेंदबाज ओशेन थॉमस की कार का हुआ एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती

न्यूजीलैंड में भारत का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड की धरती पर भारत का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. यहां भारतीय टीम ने 23 में से 5 ही टेस्ट मैच जीते हैं, 8 में उसे हार मिली और 10 मैच ड्रॉ रहे. न्यूजीलैंड की धरती पर उसके खिलाफ भारत ने दो ही टेस्ट सीरीज जीती हैं. पिछली बार टेस्ट सीरीज में भारत को हार मिली थी.

Last Updated : Mar 1, 2020, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details