दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'मोहम्मद शमी किसी भी गेंद के साथ किसी भी सतह पर घातक हो सकते हैं' - टीम इंडिया

भारतीय टीम शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने भारत के गेंदबाजी आक्रमण की सराहना की और कहा कि गेंद का रंग गुलाबी हो, सफेद हो या लाल यह सीमरों के प्रदर्शन को प्रभावित नहीं करेगा.

Wridhman Saha

By

Published : Nov 21, 2019, 10:31 AM IST

कोलकाता : भारतीय टीम ने बांग्लादेश को इंदौर टेस्ट में पारी और 130 रनों से हराया था. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने 14 विकेट झटके थे, जिसमें से 7 विकेट सिर्फ मोहम्मद शमी ने झटके थे.

साहा ने संवाददाताओं से कहा, "हमारे तेज गेंदबाज (खासकर शमी) अच्छे फॉर्म में हैं, गेंद का रंग मायने नहीं रखता. वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वे रिवर्स स्विंग निकाल सकते हैं,"

मोहम्मद शमी

साहा घरेलू प्रतियोगिता में गुलाबी गेंद से खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों में शामिल हैं लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका अनुभव बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए काम आएगा तो उन्होंने कहा कि घरेलू मैच कूकाबुरा गेंद से खेला गया था, लेकिन खेल बांग्लादेश के खिलाफ एसजी गेंद से खेला जाएगा.

ये पूछे जाने पर कि क्या भारतीय पेस तिकड़ी शमी, उमेश यादव और ईशांत शर्मा को इस गेंद से मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, "गेंद गुलाबी हो या लाल. उनके (शमी के) लिए यह वैसा ही रहेगा. शमी ने हाल के मैचों में अच्छा किया है. वह किसी भी परिस्थिती में अच्छा करते हैं. रांची में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. वह गति के साथ रिवर्स स्विंग हासिल करते हैं."

साहा ने कहा, "एकदिवसीय मैचों में, खेल सफेद गेंद से खेला जाता है और बैकग्राउंड काली होती है. ये बैकग्राउंड के रंग पर भी निर्भर करेगा. ये चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि गेंद थोड़ा डगमगाती है. हमें इसे स्वीकार करने की आवश्यकता है. हमारे पास अन्य विकल्प नहीं हैं और उन्हें खेलना है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details