दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'शाकिब की गैर मौजूदगी टीम को प्रेरित करेगी' - कप्तान

बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह का मानना है कि भारत का दौरा कठिन होगा लेकिन नामुमकिन नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

Shakibs

By

Published : Oct 30, 2019, 11:28 PM IST

नई दिल्ली:बांग्लादेश के टी-20 कप्तान महमुदुल्लाह ने कहा कि भारत दौरे पर शाकिब हल हसन की गैर मौजूदगी टीम को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी. बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम बुधवार को दिल्ली पहुंच गई जबकि एक दिन पहले ही उनके हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब पर सट्टेबाजी की पेशकश की जानकारी नहीं देने के कारण आईसीसी द्वारा दो साल का प्रतिबंध (एक साल का निलंबित प्रतिबंध) लगाया गया है.

बांग्लादेश टीम को पहला टी-20 मैच तीन नवंबर को नई दिल्ली में, दूसरा सात नवंबर को राजकोट में और तीसरा 10 नवंबर को राजकोट में खेलना है.

बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह

इसके अलावा पहला टेस्ट मैच 14 से 18 नवंबर तक इंदौर में और दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर तक कोलकाता में खेले जाएंगे. कोलकाता में दोनों देशों के बीच पहला दिन रात टेस्ट खेला जाएगा.

महमुदुल्लाह ने कहा,"हमें दिल से देश के लिए खेलना होगा."

उन्होंने कहा,"शाकिब की गैर मौजूदगी हमारे लिए प्रेरणा का काम करेगी. देश के लिए खेलने से बड़ा सम्मान कोई नहीं है. मुझ पर कप्तानी की जिम्मेदारी है और मैं अपनी ओर से इसमें अपना सबकुछ दूंगा."

हालांकि कप्तान ने स्वीकार किया कि ये दौरा कठिन होगा. उन्होंने कहा,"आंकड़े झूठ नहीं बोलते. ये कठिन दौरा है लेकिन नामुमकिन नहीं. हम एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे."

महमुदुल्लाह

टीम के एक अन्य सीनियर खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने कहा कि उन्हें शाकिब की कमी खलेगी.

उन्होंने कहा,"निश्चित तौर पर मुझे शाकिब की कमी खलेगी क्योंकि हम लंबे समय से साथ खेल रहे हैं. उनके बिना खेलना मुश्किल है क्योंकि वो हमारे नंबर एक खिलाड़ी हैं. यदि कोई साल भर के लिए चोटिल है तो दूसरे युवा खिलाड़ी को मौका मिलता है. भारत को उसके घर में हराना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन ये एक मौका भी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details