हैदराबाद :स्टार बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 'एयर बबल' के तहत भारत आएंगे. भारत और बांग्लादेश के बीच एयर बबल अरेंजमेंट के जरिए वो आएंगे, इस बात की जानकारी बांग्लादेश स्थित हाई कमिशन ऑफ इंडिया ने दी है.
यह भी पढ़ें- मलिक और आमिर को न्यूजीलैंड टूर से ड्रॉप करने का मिस्बाह ने बताया कारण
हाई कमिशन ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बताया, "टॉप बांग्लादेशी क्रिकेटर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन हाई कमिशन में आज दस्तक देंगे. ये खिलाड़ी भारत और बांग्लादेश में बेहद मशहूर हैं, वो भारत बांग्लादेश एयर बबल अरेंजमेंट के जरिए भारत जाएंगे."
पिछले महीने हाई कमिशन ने कहा था कि जो लोग बांग्लादेश से भारत आना चाहते हैं वो एयर बबल अरेंजमेंट के जरिए आ सकते हैं. गौरतलब है कि बाएं हाथ के ऑलराउंडर शाकिब को आईसीसी ने दो साल के लिए क्रिकेट के हर फॉर्मेट से बैन कर दिया था. उनका बैन पिछले महीने 29 अक्टूबर को खत्म हुआ था, अब वे दोबारा अपनी टीम के लिए खेल सकते हैं. शाकिब लॉकडाउन के समय यूएस में अपनी पत्नी के मायके में रह रहे थे.
यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की टेस्ट टीम की घोषणा
आपको बता दें कि 33 वर्षीय शाकिब ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वे आगामी बंगाबंधु टी20 कप में खेलते नजर आएंगे. शाकिब ने अपने देश के लिए 56 टेस्ट, 206 वनडे और 76 टी20 खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 3862 रन, वनडे में 6323 रन और टी-20 में वे 1567 रन बना चुके हैं. वहीं, 210 विकेट टेस्ट में, 260 विकेट वनडे में और 92 विकेट टी-20 में ले चुके हैं.