दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत के खिलाफ टीम से बाहर रह सकते हैं शाकिब अल हसन - शाकिब अल हसन

भारत दौरे पर आ रहे बांग्लादेशी खिलाड़ियों की सूची से शाकिब अल हसन बाहर रह सकते है.

Shakib Al Hasan

By

Published : Oct 28, 2019, 7:05 PM IST

ढाका : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की शर्तो का उल्लंघन करने के मामले में कारण बताओ नोटिस का सामना कर रहे हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन का भारत दौरे पर जाना अब मुश्किल दिखाई पड़ता है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब से शाकिब को कारण बताओ नोटिस मिला है, तब से उन्होंने टीम के अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया है. बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन पहले ही कह चुके हैं कि अगर शाकिब ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

शाकिब अल हसन

हसन ने अब ऐसे संकेत दिए हैं कि शाकिब भारत दौरे से बाहर रह सकते हैं. हसन ने कहा कि टीम बुधावार को भारत दौरे के लिए रवाना होगी और कुछ खिलाड़ी, खासकर शाकिब इस दौरे से बाहर रह सकते हैं.

हसन ने कहा, "मुझे विश्वास है कि वे (खिलाड़ी) नहीं जाएंगे और वे इसके बारे में हमें तब बताएंगे जब हमारे पास इसे करने को लेकर कुछ नहीं होगा. मुझे नहीं पता। मैंने आज शाकिब से बात की है. देखते हैं वह क्या कहते हैं। यह दूसरों के लिए भी हो सकता है, लेकिन मुझे जानकारी मिली है कि वे नहीं जाएंगे."

क्या है शाकिब का जुर्म ?

शाकिब हाल ही में एक ग्रामीणफोन कंपनी से एबेसेडर के रूप में जुड़े थे और बीसीबी के राष्ट्रीय अनुबंध के तहत आने वाले क्रिकेटर टेलीकॉम कंपनी से नहीं जुड़ सकते.

बोर्ड शाकिब के इस रवैये से बेहद नाराज हैं और उन्होंने इसके लिए शाकिब को कारण बताओ नोटिस भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details