दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शाकिब पर प्रतिबंध के बाद बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन - शाकिब

शाकिब अल हसन पर बुकी द्वारा संपर्क की जानकारी नहीं देने के लिए लगे दो साल के प्रतिबंध के खिलाफ बुधवार को बांग्लादेश में सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

Shakib Al Hasan

By

Published : Oct 30, 2019, 11:10 PM IST

ढाका : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को 32 साल के इस स्टार खिलाड़ी को प्रतिबंधित करने की घोषणा की. आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के तीन आरोपों को स्वीकार करने वाले शाकिब पर लगे दो साल के प्रतिबंध में से एक साल का निलंबित प्रतिबंध है.

देखिए वीडियो


शाकिब ने प्रतिबंध के बाद सार्वजनिक अपील करके समर्थन मांगा था जिसके बाद उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर ढेरों आईसीसी विरोधी पोस्ट डाले.

पुलिस का कहना है कि शाकिब के गृहनगर मगुरा में लगभग 700 लोग सड़कों पर उतर आए और आईसीसी से उन पर लगा प्रतिबंध हटाने की मांग करने लगे. बांग्लादेश टीम के भारत दौरे पर रवाना होने पर पूर्व संध्या पर शाकिब पर यह प्रतिबंध लगाया गया.

शाकिब 2023 में बांग्लादेश की अगुवाई करेगा : मुर्तजा


पुलिस प्रमुख सैफुल इस्लाम ने कहा, ‘‘प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए और राजमार्ग पर मार्च किया. उन्होंने आईसीसी के फैसले के खिलाफ विरोध जताते हुए मानव श्रृंखला भी बनाई.’’ प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां भी ले रखी थी जिन पर लिखा था कि शाकिब ‘षड्यंत्र’ का शिकार हैं. पुलिस ने बताया कि राजधानी ढाका में भी छोटे पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details