दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिकेट से बैन होने के बाद शाकिब अल हसन ने खेला फुटबॉल, देखें Pics - shakib al hasan

शाबिक अल हसन को हाल ही में आईसीसी ने क्रिकेट से बैन किया था. अब वे अपने देश में फुटबॉल खेलते दिखे. उन्होंने फूटी हैग्स टीम का नेतृत्व किया.

SHAKIB

By

Published : Nov 9, 2019, 6:18 PM IST

ढाका : एक साल के लिए आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार और दुनिया के नंबर-1 हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन को बैन कर दिया था. अब उन्होंने मैदान में कदम रखा लेकिन क्रिकेट के बजाए फुटबॉल खेलने के लिए. ढाका के बांग्लादेश आर्मी स्टेडियम में उन्होंने फूटी हैग्स टीम का नेतृत्व किया. ये मैच कोरियन एक्सपैट टीम के खिलाफ खेला गया था.

फूटी हैग्स ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा- हमने कोरियन एक्सपैट टीम के खिलाफ आज आर्मी स्टेडियम में मैच खेला. हम 3-2 से जीते. फूटी हैग्स टीम में शाकिब की वापसी से खुश हैं.

फूटी हैग्स का फेसबुक पोस्ट
साथ ही रियाद शाहिर अहमद हुसेन ने भी इसी कैप्शन के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं.

यह बी पढ़ें- लिविंगस्टोन ने BBL की टीम पर्थ स्कोचर्स से किया करार

आईसीसी ने शाकिब अल हसन पर प्रतिबंध लगाया था क्योंकि एक बुकी ने मैच फिक्सिंग के लिए शाकिब से संपर्क साधा था, लेकिन शाकिब ने इसकी जानकारी आईसीसी को नहीं दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details