हैदराबाद :हैदराबाद की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शाकिब का 2 साल के लिए बैन होना एक मुसीबत बन गया है.
दरअसल बुकी द्वारा कई बार संपर्क करने के बाद भी शाकिब ने इस बात की जानकारी आईसीसी को नहीं दी जिसके चलते उनको आईसीसी के एसीयू ने 2 साल के लिए बैन कर दिया.
इस बैन का सीधा असर सनराइजर्स हैदराबाद के ऊपर पड़ा है क्योंकि शाकिब एक मैच विनर है और उनकी भरपाई कर पाना टीम के लिए बड़ा सिरदर्द होगा. सनराइजर्स की ये समस्या ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के आने से हल हो सकती है.
IPL 2020 के लिए शाकिब की जगह इस खिलाड़ी पर दांव खेल सकती है सनराइजर्स हैदराबाद - शाकिब
हैदराबाद की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शाकिब का 2 साल के लिए बैन होना एक मुसीबत बन गया है जिसके बाद ग्लैन मैक्सवेल उनकी जगह टीम का हिस्सा बन सकते हैं.
विश्व कप की तैयारियों की वजह से उन्होंने ये कदम उठाया था. मैक्सवेल अगर इस बार नीलामी के लिए अपना नाम डालते हैं तो हैदराबाद उनपर दांव लगाना की सोच सकती है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच चल रही टी-20 सीरीज में भी मैक्सवेल के प्रदर्शन की प्रशंसा हो रही है. जिसके बाद से हैदराबाद की नजर मैक्सवेल पर रह सकती है.
शाकिब आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से 63 मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 21.31 की औसत से 746 रन बनाए थे. साथ ही 7.46 की इकॉनामी से कुल 59 विकेट चटकाए थे. इससे पहले वो कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से भी खेल चुके हैं.