दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बैन के बाद शाकिब ने MCC से इस्तीफा दिया

शाकिब अल हसन ने आईसीसी द्वारा 2 साल के लिए बैन किये जाने के बाद एमसीसी की विश्व क्रिकेट समिति से इस्तीफा दे दिया है.

Shakib Al Hasan

By

Published : Oct 30, 2019, 6:54 PM IST

लंदन :अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा अपने ऊपर दो साल का प्रतिबंध लगने के बाद बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने एमसीसी की विश्व क्रिकेट समिति से इस्तीफा दे दिया है. आईसीसी ने मंगलवार को शाकिब अल हसन पर दो साल का प्रतिबंध लगाया क्योंकि एक बुकी ने मैच फिक्सिंग के लिए शाकिब से संपर्क साधा था, लेकिन शाकिब ने इसकी जानकारी आईसीसी को नहीं दी थी.

एमसीसी का लोगो

एमसीसी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, "एमसीसी आज इसकी पुष्टि करता है कि शाकिब अल हसन एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति से हट गए हैं."

हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अक्टूबर 2017 में एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति से जुड़े थे. उन्होंने सिडनी और बेंगलुरू में हुए बैठकों में हिस्सा भी लिया था.

शाकिब ने अब अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया है और उन्होंने आईसीसी के प्रतिबंध को भी मान लिया है. वो अब 29 अक्टूबर 2020 के बाद से फिर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेल सकते हैं.

एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति में दुनिया के मौजूदा और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और अंपायर शामिल होते हैं जो एक साल में दो बार मिलकर खेल की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करते हैं.

एमसीसी की अगली बैठक मार्च 2020 में श्रीलंका में होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details