नार्थ साउंड:हरफनमौला शकेरा सेलमन ने शनिवार को सेंट लूसिया में भारत के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज की 14 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम में वापसी की है. शकीरा ने पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए हाल ही में संपन्न वनडे श्रृंखला नहीं खेली थी.
मध्यम तेज गेंदबाज शकेरा 74 टी20 मैच खेल चुकी है. वेस्टइंडीज महिला टीम की चयनकर्ता अन ब्राउनी जान ने कहा, 'शकेरा सेलमन के पास अनुभव है और वे आक्रामक गेंदबाज है. टीम ने टी20 मैचों में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है और हम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर ये श्रृंखला खेलेंगे.'