दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2019: रसेल और 'किंग खान' को इडन में मिला फैंस का प्यार, भावुक होकर किया ट्वीट - shahrukh khan

रविवार को खेले गए कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में कोलकाता ने बाजी मारी. ये मैच देखने क लिए कोलकाता की फ्रेंचाइजी के को-ओनर शाहरुख खान भी स्टेडियम पहुंचे थे. वहां उसको फैंस ने ढेर सारा प्यार दिया और रसेल की तूफानी पारी से खुश होकर कोलकाता के लोगों ने उनको खूब चीयर किया.

srk

By

Published : Mar 25, 2019, 12:19 PM IST

कोलकाता :बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और आईपीएल के फैंस तो दुनियाभर में हैं. आईपीएल और शाहरुख का कोलकाता से खास नाता है. शाहरुख खान कोलकाता की फ्रेंचाइजी के को-ओनर हैं. जब भी वे कोलकाता जाते हैं लोग उन्हें देखते ही रह जाते हैं. फैंस का शाहरुख के लिए प्यार देखने लायक होता है. ऐसे में उन्होंने केकेआर और उनके फैंस के लिए ट्वीट किया है.

आपको बता दें कि रविवार को केकेआर ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया था. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को 182 रनों का लक्ष्य दिया था. केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी खेली और हैदराबाद को हरा दिया था. रसेल की शानदार पारी से खुश फैंस ने उनको खूब चीयर किया इससे रसेल भावुक हो गए थे.

शाहरुख खान का ट्वीट


मैच जीतने के बाद शाहरुख खान ने लिखा,"रसेल ने मुझे बताया था कि वो फैंस के इस तरह चीयर करने से इतने खुश हो गए कि उनको खुशी के आंसू आ रहे थे. फिर उन्होंने सोचा कि बड़े लड़के लोगों के सामने नहीं रोते. नितीश राणा, रॉबिन उथप्पा और शुभमन गिल और पूरी टीम आपके लिए खेलती है. आपके प्यार के लिए शुक्रिया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details