मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले पोलार्ड खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. कुंबले को लगता है कि इस खिलाड़ी के पास पोलार्ड जैसा ही कौशल है.
पंजाब किंग्स के ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में कुंबले ने कहा, "वो (शाहरुख) मुझे वास्तव में पोलार्ड का थोड़ा सा याद दिलाता है. जब मैं मुंबई इंडियंस के साथ था तो नेट्स में पोलार्ड खतरनाक था. मैं जब भी उसे नेट्स में गेंदबाजी करता था तो मैं उसे बताता था कि स्ट्रेट खेलने की कोशिश मत करो.''