मुंबई :बॉलीवुड में स्पोर्ट्सपर्सन पर फिल्म बनना अब आम बात हो गई है. कपिल देव, पीवी सिंधु, मिताली राज पर जहां फिल्म बन रही है वहीं तेलुगु फिल्म की रीमेक भी बनने वाली है. ये फिल्म एक रणजी क्रिकेटर अर्जुन के जीवन पर आधारित है जिसमें अर्जुन की भूमिका शाहिद कपूर अदा करेंगे.
'83' के बाद क्रिकेट पर बनेगी एक और फिल्म, शाहिद कपूर अदा करेंगे इस क्रिकेटर की भूमिका - shahid kapoor
शाहिद कपूर अब एक तेलुगु फिल्म की रीमेक मे काम करेंगे जो एक रणजी क्रिकेटर पर आधारित है. इस फिल्म का नाम जर्सी है और ये अगले साल अग्सत में रिलीज हो जाएगी.
shahid kapoor
यह भी पढ़ें- जिस नियम की वजह से इंग्लैंड बना था वर्ल्ड चैंपियन, ICC ने उसी नियम को हटाया
गौरतलब है कि ये फिल्म अगले साल अगस्त में रिलीज हो जाएगी. शाहिद इससे पहले भी तेलुगु फिल्म की रीमेक में काम कर चुके हैं जो बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट हुई थी.