पूरे देश में जहां सरकार से लेकर खेल जगत सबकी प्रतिक्रियाएं सामने आईं, वहीं मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी प्रतिक्रिया दी, लेकिन उन्होंने उम्मीद के परे सभी आरोपों को खारिज किया और भारत को धमकी दे डाली.
इसके अलावा उन्होंने भारत पर बिना किसी सबूत के पाकिस्तान को दोषी ठहराने का भी आरोप लगाया और यह भी चेतावनी दी कि पड़ोसी देश द्वारा हमला करने पर वे जवाबी कार्रवाई निश्चित करेंगे.