दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पुलवामा हमला: इमरान खान के दुस्साहसपूर्ण बयान का अफरीदी ने ऐसे किय़ा समर्थन - पुलवामा

हैदराबाद: 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध बेहद खराब होते दिख रहे हैं. इस कायराना हमले में भारत के 40 से अधिक सीआरपीएफ जवान शहीद हुए. जिसके बाद से सरकार और जनता में बेहद गुस्सा दिख रहा है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 19, 2019, 11:50 PM IST

पूरे देश में जहां सरकार से लेकर खेल जगत सबकी प्रतिक्रियाएं सामने आईं, वहीं मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी प्रतिक्रिया दी, लेकिन उन्होंने उम्मीद के परे सभी आरोपों को खारिज किया और भारत को धमकी दे डाली.

इसके अलावा उन्होंने भारत पर बिना किसी सबूत के पाकिस्तान को दोषी ठहराने का भी आरोप लगाया और यह भी चेतावनी दी कि पड़ोसी देश द्वारा हमला करने पर वे जवाबी कार्रवाई निश्चित करेंगे.

पाक पीएम की इस दुस्साहसपूर्ण प्रतिक्रिया पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने उनका समर्थन किया. अफरीदी हमेशा कश्मीर मुद्दे पर बोलते रहे हैं.

आपको बता दें शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के पीएम द्वारा जारी किए गए वीडियो को रीट्वीट किया और लिखा कि क्रिस्टल एंड क्लियर. वहीं हाल ही में अफरीदी से मीडिया द्वारा गौतम गंभीर के की प्रतिक्रिया पर जवाब मांगा था, जब उन्होंने कहा था, 'उसको क्या हुआ?'

ABOUT THE AUTHOR

...view details