हैदराबाद :सीएसके के कप्तान एमएस धोनी को हाल ही में मैच हारने के बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था, इसके अलावा उनकी बेटी जीवा धोनी के बारे में भी अभद्र टिप्पणियां की गई थीं. इस पर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने ऐसी बात कही जो फैंस को बेहद पसंद भी आईं. अफरीदी ने कहा है कि धोनी के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए, उन्होंने भारत के लिए काफी कुछ किया है.
अफरीदी ने कहा, "मुझे नहीं पता कि धोनी और उनके परिवार को किस तरह की धमकियां दे गई हैं, लेकिन ऐसा करना गलत है और ऐसा नहीं करना चाहिए. धोनी ही वो इंसान हैं जो भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों पर ले गए थे. वे सीनियर और जूनियर क्रिकेटर्स को साथ लेकर चले हैं और उनके साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए."
39 वर्षीय धोनी को आईपीएल में फॉर्म में न होने के कारण सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. गौरतलब है कि जीवा को धमकी देने वाले 16 वर्षीय शख्स को गुजरात से अरेस्ट किया गया था. 12वीं कक्षा के लड़के ने अपना गुनाह कबूल लिया था.
आईपीएल 2020 धोनी के लिए अच्छा नहीं जा रहा. उनकी टीम अपने फैंस को खुश करने में नाकामयाब हो रही है और धोनी के बल्ले से भी रन नहीं निकल रहे. उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. जीवा के बारे में ऐसे कमेंट्स करने वालों पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने ट्वीट कर के नराजगी जाहिर की थी.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा- सभी खिलाड़ी अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं, कभी कभी आप बेस्ट नहीं दे पाते लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि किसी को एक छोटी बच्ची को धमकी देने का अधिकार मिल गया.