दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अबु धाबी टी-10 लीग में कलंदर्स के लिए खेलेंगे अफरीदी - Qalandars team enws

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी टी-10 लीग के नए सीजन में टीम कलंदर्स के लिए खेलेंगे. अबु धाबी में होने वाली ये लीग 14 नवंबर से शुरू होगी.

adfridi

By

Published : Sep 23, 2019, 4:25 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:08 PM IST

अबु धाबी : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी इस साल टी-10 लीग में नई टीम कलंदर्स के लिए खेलेंगे.

वे टीम के आइकन खिलाड़ी होंगे. कलंदर्स और बांगाल टाइगर्स पहली बार इस लीग में कदम रख रही हैं.

एक वेबसाइट ने अफरीदी के हवाले से लिखा है, "मैंने जब से ये सुना है कि ये लीग अबु धाबी में हो रही है तब से मैं टी-10 का हिस्सा बन बेहद खुश हूं."

शाहिद अफरीदी

उन्होंने कहा, "टी-10 के पहले दो संस्करण शारजाह में हुए थे और अब ये अबु धाबी में हो रहे हैं. हम खेल के इस छोटे प्रारुप में दर्शकों को मनोरंजन प्रदान करने की कोशिश करेंगे."

ये भी पढ़े- पंत नंबर-4 पर सफल नहीं हो रहे तो और नीचे खेलें : लक्ष्मण

उन्होंने कहा, "टी-10 एक अलग तरह का प्रारुप है जहां बल्लेबाज को शुरुआत से ही मारना पड़ता है.

अबु धाबी में होने वाली यह लीग 14 नवंबर से शुरू होगी.

टी10 लीग के पहले सीजन में केरल किंग्स ने इस खिताब को जीता था जबकि इसी टूर्नामेंट के दूकरे सीजन में नोर्थन वारियर्स को ये खिताब हासिल हुआ था.

Last Updated : Oct 1, 2019, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details