कोलंबो :लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन में गॉल ग्लेडिएटर्स के कप्तान शाहिद अफरीदी ने जाफना स्टैलियंस के खिलाफ शुक्रवार को 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था. हालांकि उनका ये प्रदर्शन अपनी टीम को जीत न दिला सका. उन्होंने अपनी पारी में 23 गेंदों पर 58 रन बनाए थे, जिसमें तीन चौके और छह छक्के जड़े थे.
यह भी पढ़ें- माराडोना के ताबूत के साथ फोटो लेने वालों की नौकरी गई
अफरीदी के टी-20 करियर का ये सबसे तेज अर्धशतक है, हालांकि तीन साल पहले भी उन्होंने इतनी ही गेंदों पर अर्धशतक जमाया था. उन्होंने साल 2017 में हैंपशायर के लिए टी-20 ब्लास्ट में डर्बीशायर के खिलाफ 20 गेंदों पर अर्शतक जड़ा था. उसके बाद उन्होंने इस अर्धशतक को शतक में तब्दील किया था और वही उनके टी-20 करियर का इकलौता शतक था.