दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अफरीदी ने फिर भारत के खिलाफ उगली आग, कहा- हमारी फौज ने अभिनंदन को हवा से नीचे गिराया.. - Shahid afridi statement

शाहिद अफरीदी एक बार फिर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की फौज ने अभिनंदन को हवा से नीचे गिरा दिया लेकिन इसके बावजूद भारत ने उसे हीरो बना दिया.

शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी

By

Published : May 26, 2020, 4:53 PM IST

कराची :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी विवादित बयान दे कर अकसर सुर्खियां बटोर लेते हैं. मंगलवार को फिर भारत के खिलाफ अफरीदी ने बयान दिया. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की फौज ने अभिनंदन को हवा से नीचे गिरा दिया लेकिन इसके बावजूद भारत ने उसे हीरो बना दिया.”

शाहिद ने एक टीवी चैनल पर लाइव आ कर कहा, “पाकिस्तान की फौज ने हमेशा सकारात्मक बात की है, इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है. जो भाई हमारे उड़ते हुए आए थे अभिनंदन, हमने उन्हें चाय पिलाकर इज्जत से वापस भिजवा दिया. हिंदुस्तान ने उसको भी वहां हीरो बना दिया, जिसको हमने अपने यहां गिराकर वापस भेजा.”

शाहिद अफरीदी

उन्होंने आगे कहा, “इससे ज्यादा हम आप लोगों के लिए क्या कर सकते हैं. मेरा मतलब है कि भारत को भी एक-दो कदम आगे बढ़ाने चाहिए. आप भी इंसान हो उसी के आधार पर काम करें.”

अफरीदी ने कश्मीर मुद्दे पर भी कहा, “कश्मीर में हिंदू लोग होते और उनपर जुल्म होता तो मैं तब भी बात करता. बात मजहब की नहीं है, बात इंसानियत की है. पाकिस्तान ने हमेशा भारत को सकरात्मक संकेत दिए हैं हमेशा. हमने रिश्तों को बेहतर करने की कोशिश की है. नेता हमेशा रिश्तों और कौमों को जोड़ने की बात करते हैं. राजनीति में कभी मजहब को बीच में नहीं लाना चाहिए.”

उन्होंने आगे कहा, "मैं पूरे हिंदुस्तान की कभी बात नहीं करता. मुझे हिंदुस्तान में बहुत प्यार मिला है. इतनी इज्जत मिली है. मेरे मुल्क वाले भी मुझसे शिकायत करते हैं कि आप भारत का ही नाम लेते हो."

गौरतलब है कि जब अफरीदी ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिए थे तब उनके दोस्त युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने उनसे सभी नाते तोड़ने की बात कह दी थी. अफरीदी ने इस पर कहा, "मैं युवराज और हरभजन का शुक्रगुजार रहूंगा, जिन्होंने मेरी फाउंडेशन का समर्थन किया. असल वजह ये है कि युवराज और हरभजन मजबूर हैं. वो रहते ही भारत में हैं. उन्हें भी अच्छी तरह पता है कि जुल्म कर रहे हैं वो लोग. बस वो मजबूर हैं और मैं कुछ नहीं कहूंगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details