हैदराबाद :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी इन दिनों अपने देश में जरूरतमंद लोगों की मदद करने में व्यस्त हैं. वे कभी कोरोनावायरस के कारण सफर कर लोगों लोगों को खाना बांटते हैं तो कभी दूर-दराज के इलाकों में लोगों तक राशन पहुंचाने में लगे हैं. वहीं, इस बीच वो पीओके पहुंचे थे जहां उन्होंने कई भारत विरोधी बयान दिए थे. पीओके के बाद अब अफरीदी बलूचिस्तान पहुंचे हैं. वहां की उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर अफरीदी की जो फोटो वायरल हो रही है वो बलूचिस्तान की हैं. फोटो में वो एक बच्चे को जूते पहनाते दिख रहे थे. बच्चों को गर्मी में नंगे पैर देख इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. गौरतलब है कि बलूचिस्तान पाकिस्तान के उन हिस्सों में शामिल है जो हिंसा और प्रदर्शन के लिए जाना जाता है.