दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अकरम, वकार की तरह ही टेस्ट में अच्छा करना चाहता हूं : शाहीन अफरीदी - वसीम अकरम

शाहीन ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पत्रकारों से कहा, 'इस सीरीज को लेकर हम आशावादी है. हमने 2016 में ड्रॉ खेले थे और फिर उसके बाद चैंपियंस टॉफी में बेहतर प्रदर्शन किया था. इंग्लैंड में हमारा रिकॉर्ड अच्छा है और परिणाम को लेकर हम सकारात्मक रहेंगे.'

Shaheen Afridi
Shaheen Afridi

By

Published : Jun 17, 2020, 10:38 PM IST

लाहौर: पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में वह बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं.

पाकिस्तान को एक अगस्त से इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेलना है.

शाहीन ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पत्रकारों से कहा, "इस सीरीज को लेकर हम आशावादी है. हमने 2016 में ड्रॉ खेले थे और फिर उसके बाद चैंपियंस टॉफी में बेहतर प्रदर्शन किया था. इंग्लैंड में हमारा रिकॉर्ड अच्छा है और परिणाम को लेकर हम सकारात्मक रहेंगे."

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

उन्होंने कहा, " मेरा ध्यान, टेस्ट क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने पर है क्योंकि तभी आप एक शानदार गेंदबाज माने जाएंगे, जैसे कि वकार भाई और वसीम भाई थे. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई विकेट लिए थे और मैं भी अपनी टीम के लिए ऐसा ही करना चाहता हूं."

शाहीन ने पाकिस्तान के लिए अब तक आठ टेस्ट मैचों में 27.96 की औसत के साथ 30 विकेट लिए हैं. वहीं उन्होंने अपने युवा करियर में 19 वनडे और 12 टी 20 भी खेले है. जिसमे क्रमश उन्होंने 40 और 16 विकेट झटके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details