हैदराबाद:पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफ्रीदी ने शुक्रवार को ट्विटर पर 5वीं बार पिता बनने की खबर दी जिसको लेकर ट्विटर पर वो भारी मात्रा में ट्रोलर्स का निशाना बने.
शाहिद अफ्रीदी ने ट्विटर पर अपनी पांचवीं बेटी की तस्वीर सांझा की जिसमें वो और नवजात बच्ची के साथ पूरा परिवार नजर आ रहा था. उस फोटो में शाहिद भी काफी खुश नजर आ रहे थे. हालांकि उनके इस फोटो को शेयर करने के बाद ट्विटर पर उन्हें खूब निशाना बनाया गया.
उन्होंने ट्वीट किया, 'सर्वशक्तिमान की दुआएं और कृपा मुझ पर है. पहले से शानदार बेटियों का पिता होने का सौभाग्य मुझे मिला हुआ है और अब मेरे घर पांचवीं बेटी हुई है. अलहमदुल्लाह. यह अच्छी खबर मैं अपने सभी शुभचिंतकों के साथ साझा कर रहा हूं.'
अफरीदी के इस पोस्ट पर हर किसी ने अपनी अलग-अलग तरह की टिप्पणी की जिसमें कुछ लोग उन्हें मुबारक दे रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो उन्हें सलाह दे रहे हैं. सालह के मामले में कई लोगों ने उनको लड़कियों के बारे में दिए गए अपने बयान को याद दिलाया. एक यूजर ने कहा, 'आपको कब समझ आएगा कि पाकिस्तान में आबादी नियंत्रण करने की जरूरत है. 4 बेटियां काफी नहीं थीं? या फिर एक बेटे की चाह में आप लड़कियों की क्रिकेट टीम बनाएंगे? अगर आपको और बच्चे चाहिए तो आप कुछ अनाथ बच्चों को गोद लेकर उन्हें अच्छी जिंदगी दे सकते हैं.'