दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC की अगली बोर्ड बैठक में भाग लेंगे शाह - T20 World Cup

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली बीमारी से उबर रहे हैं और उन्हें विश्राम की सलाह दी गई है इसलिए हमारे सचिव जय शाह आईसीसी बोर्ड की अगली बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे.

ICC
ICC

By

Published : Jan 10, 2021, 9:15 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के स्थान पर सचिव जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बोर्ड बैठक में हिस्सा लेंगे.

गांगुली को दो जनवरी को दिल का हल्का दौरा पड़ने के बाद कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी. पूर्व भारतीय कप्तान को तीन सप्ताह के पूर्ण विश्राम की सलाह दी गई है.

आईसीसी बैठकों में सदस्य देश का अध्यक्ष निदेशक बोर्ड की जबकि सचिव मुख्य कार्यकारियों की बैठक (सीईसी) में भाग लेता है. आईसीसी बोर्ड में सचिव भी वैकल्पिक निदेशक होता है.

सचिव जय शाह, अध्यक्ष सौरव गांगुली और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल

भेदभावपूर्ण हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी : BCCI सचिव जय शाह

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा, "हमारे सचिव (शाह) आईसीसी बोर्ड की अगली बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे क्योंकि दादा (गांगुली) बीमारी से उबर रहे हैं और उन्हें विश्राम की सलाह दी गई है. ऐसी व्यवस्था केवल इस बैठक के लिए की गई है."

धूमल ने कहा, "सचिव को बोर्ड बैठक में भाग लेना है इसलिए मुझे आईसीसी सीईसी बैठक में हिस्सा लेने को कहा गया जिसका हाल में वर्चुअल आयोजन किया गया था."

बोर्ड बैठक में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर भी चर्चा होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details