दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शेफाली ने मेरे ऊपर से दबाव कम किया : मंधाना - स्मृति मंधाना

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का मानना है कि उनकी जोड़ीदार और युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने उनके ऊपर से दबाव कम किया है.

Smriti Mandhana, Women's T20 Cricket World Cup
Smriti Mandhana

By

Published : Feb 26, 2020, 7:52 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 4:14 PM IST

मेलबर्न : आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप-ए में अपने शुरुआती लगातार दोनों मैच जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को यहां जंक्शन ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ होने वाले तीसरे और अंतिम ग्रुप मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना

शेफाली के अच्छे प्रदर्शन से टीम काफी संतुलित हो गई है

मंधाना ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "शेफाली के आने से टी-20 टीम पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. जिस तरह से बल्लेबाजी करती हैं, उसे देखते हुए उनके साथ बल्लेबाजी करना बेहद आसान हो गया है."

शेफाली वर्मा का प्रदर्शन

उन्होंने कहा, "मैंने पिछले 2-3 वर्षो में खुब सारे रन बनाए हैं, खासकर पॉवरप्ले में लेकिन अब शेफाली भी उसी तरह से रन बना रही है, जैसे कि मैं बनाती थी. इससे टीम काफी संतुलित हो गई है."

शेफाली ने टीम पर बहुत बड़ा प्रभाव छोड़ा

टी-20 विश्व कप में पहली बार खेल रही शेफाली को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था. इस मैच में मंधाना बुखार होने के कारण नहीं खेली थी.

स्मृति मंधाना

मंधाना ने कहा, "वो अपना स्वभाविक खेल खेलती है और ये उनकी खासियत है. कोई उनको ये नहीं बताता है कि आपको इसे बदलना है. मैं पॉवरप्ले में अहम भूमिका निभाती रही हूं, लेकिन अब शेफाली भी शुरू से ही रन बना रही हैं. उन्होंने टीम पर बहुत बड़ा प्रभाव छोड़ा है और टीम अब ज्यादा संतुलित हो गई हैं."

महिला टी20 विश्व कप: इंग्लैंड ने थाईलैंड को 98 रनों से दी करारी शिकस्त, देखिए HIGHLIGHTS

मंधाना ने आगे कहा, "मुझे नहीं लगता है कि कुल स्कोर के बारे में सोचकर मैदान पर उतरेंगे लेकिन हम उसी तरह से खेलना जारी रखेंगे, जिससे कि हमारे बल्लेबाज सहज हो."

Last Updated : Mar 2, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details