दुबई:भारत की 16 वर्षीय सेंसेशन शेफाली वर्मा ने आईसीसी महिला टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है. शेफाली ने 19 पायदान की छलांग लगाकर विश्व रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है.
अपने हालहीं में शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय करियर में शेफाली ने अब तक सिर्फ 18 टी20 मैच ही खेले हैं. शेफाली को उनके हाल के प्रदर्शन का फल मिला है जिसके चलते उन्होंने पहला पायदान पाया. भारतीय खिलाड़ी ने मौजूदा महिला टी 20 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए एक छोर से भारतीय बल्लेबाजी को मजबूती दी है.
16 साल की इस युवा खिलाड़ी ने 146.96 के स्ट्राइक-रेट से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी-20 में 485 रन बनाए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा 47 रन के साथ मौजूदा महिला टी-20 वर्ल्ड कप में 161 रन बनाए हैं.
इस बीच, स्मृति मंधाना दो स्थानों के नुकसान के साथ अब छह स्थान पर हैं. वहीं, जेमिमा रॉड्रिक्स भी दो पायदान खिसक कर नौवें स्थान पर आगई हैं.