कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को कहा कि ये लेग स्पिन ऑलराउंडर रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान चोटिल हो गया था जिसके कारण वो चार सप्ताह तक नहीं खेल पाएंगे.
पीसीबी ने कहा कि चोट का उपचार परंपरागत तरीके से किया जाएगा और शादाब को चार सप्ताह तक खेल से बाहर रहना होगा। बोर्ड ने हालांकि यह नहीं बताया कि शादाब टीम के साथ बनें रहेंगे या स्वदेश लौटेंगे
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे सात अप्रैल से खेला जाएगा. इसके बाद 10 अप्रैल से दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
ये भी पढ़ें- फखर जमां के रन आउट होने पर खड़ा हुआ बड़ा विवाद, अख्तर ने लगाई क्विंटन डी कॉक की क्लास
फखर जमान (193) रनों की शानदार पारी के बावजूद पाकिस्तान को द वेंडेर्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को मिली जीत के बाद तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी हो गई है. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का अखिरी और निर्णायक मुकाबला सात अप्रैल को सेंचुरियन में खेला जाएगा.