पणजी :गोवा के स्पिनर शादाब जकाती ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया. वे लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं जिसमें वे चेन्नई सुपरकिंग्स, गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर जैसी टीमों का हिस्सा रहे थे.
CSK और RCB के लिए खेल चुके स्पिनर ने लिया क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और गुजरात लायंस के लिए खेल चुके शादाब जकाती ने आज क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है.
shadab jakati
यह भी पढ़ें- बेबी समायरा संग मनाया हिटमैन ने क्रिसमस, मुंबई इंडियंस ने शेयर किया क्यूट Video
उन्होंने 92 प्रथम श्रेणी मैचों में 275 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 1998-99 सत्र में प्रथम श्रेणी पदार्पण किया था और अंतिम प्रथम श्रेणी मैच पंजाब के खिलाफ अक्टूबर 2017 में खेला था. हालांकि, वे भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके.