राजकोट: बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने दूसरे टी-20 से पहले कहा कि मेजबान भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला में जीत बांग्लादेश क्रिकेट के लिये बेहद महत्वपूर्ण होगी जो हाल में विषम परिस्थितियों से गुजरा है जिसमें स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन पर प्रतिबंध लगना भी शामिल है.
महमूदुल्लाह ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, "अगर आप हाल के घटनाक्रम पर गौर करो, बांग्लादेश क्रिकेट में हुआ, उसे देखते हुए श्रृंखला में जीत बांग्लादेश क्रिकेट के लिये महत्वपूर्ण है और इससे बांग्लादेश क्रिकेट टीम का मनोबल भी बढ़ेगा."
उन्होंने कहा, "जैसा मैंने कल कहा था कि भारत को हराने के लिये हमें अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी क्योंकि हम जानते हैं कि उनकी टीम स्वदेश और विदेश में अच्छा प्रदर्शन कर रही है इसलिए हमें पहली गेंद से ही अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा."
भारत दौरे से पहले बांग्लादेश के स्टार आलराउंडर शाकिब पर संदिग्ध भारतीय सट्टेबाज की पेशकश की रिपोर्ट आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक इकाई को नहीं करने के कारण दो साल का प्रतिबंध लगाया गया.