दुबई: सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान ने कहा है कि आईपीएल-13 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ होने वाले मैच में उनकी टीम को मध्य के ओवरों में संभल कर बल्लेबाजी करनी होगी.
ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में राशिद ने कहा कि यूएई में जरूरी नहीं है कि बल्लेबाज हमेशा बड़े शॉट्स के लिए जाएं.
राशिद ने कहा, "हमारे पास मध्य के ओवरों में मनीष पांडे, विजय शंकर और कई और युवा खिलाड़ी हैं. वह लोग गेंद को लंबा मार सकते हैं."
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उन्होंने कहा, "कई बार बड़े मैदानों पर आपको संभल कर खेलने की जरूरत है. इसलिए यह हमेशा बड़े शॉट्स खेलने की बात नहीं है जैसा हमने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच में देखा कि कैसे फाफ डु प्लेसिस मैच को अंत तक ले गए और मैच खत्म किया."
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जो टीम इस तरह से बल्लेबाजी करेगी वो सफल रहेगी. यूएई में यह काफी मायने रखता है. जब आप मध्य के ओवरों में संभल कर खेलते हैं तो इससे आपको सकारात्मक परिणाम मिलते हैं. पावर हिटर आखिरी के पांच ओवरों में 50-60 रन बना सकते हैं. "
इससे पहले राशिद खान ने कहा था कि उनका ध्यान विकेट लेने पर नहीं बल्कि किफायती गेंदबाजी करने पर लगा होता है.
उन्होंने कहा, 'कभी इतने सारे विकेट लेने के बारे में नहीं सोचा.' आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी इकॉनमी रेट 6.55 और औसत 21.69 है.
राशिद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच से पहले मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "मेरा ध्यान हमेशा टीम के लिए किफायती गेंदबाजी करने पर लगा होता है. जब मैं किफायती गेंदबाजी करता हूं तो दूसरे छोर के गेंदबाजों को विकेट लेने में मदद मिलती है."
उन्होंने कहा था, "मैं डॉट गेंद डालने और बल्लेबाजों पर दबाव डालने पर ध्यान लगाता हूं ताकि वह जोखिम ले सके. मेरा ध्यान टीम की जरूरतों पर होता है, जिससे टीम को मदद मिलती है, वह मेरे लिए महत्वपूर्ण है."