धर्मशाला: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों से भारत के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों से पहले जिम्मेदारी लेने और युवा खिलाड़ियों का मागदर्शन करने का आग्रह किया.
डी कॉक ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला में विश्राम पाने वाले पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस गुरुवार से शुरू होने वाली वनडे श्रृंखला में अहम भूमिका निभाएंगे.
डी कॉक ने पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, "फाफ वापसी कर रहा है. नेतृत्व के दृष्टिकोण से उसने हमारे लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वह यहां टीम के युवा खिलाड़ियों की मदद के लिए है. इस श्रृंखला में उनका अनुभव हमारे लिए काफी मददगार होगा."
उन्होंने कहा, "हम समझते हैं कि इन परिस्थितियों की कम अनुभवी टीम के साथ यहां आए हैं, लेकिन यह अहम है कि फाफ, मैं और डेविड मिलर इन खिलाड़ियों की मदद करें और अपना अनुभव इनमें साझा करें."
इस वजह से ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नहीं खेले थे डु प्लेसिस
डुप्लेसिस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में विश्राम दिया गया था जिसे दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 3-0 से जीता था.
डी कॉक ने कहा, "उन्हें विश्राम का मौका दिया गया था. यह बेहद लंबा सत्र था और इसलिए उन्हें विश्राम देना और खुद को तरोताजा करने का मौका देना महत्वपूर्ण था."