दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PSL में भी दिखा कोरोनावायरस का कहर, सेमीफाइनल-फाइनल मैच हुआ स्थगित - पाकिस्तान सुपर लीग

कोरोनावायरस का असर अब पाकिस्तान सुपर लीग पर भी दिखने लगा है. इसके कारण पीएसएल के सेमीफाइनल और फाइनल मैच स्थगित कर दिए गए हैं.

PSL
PSL

By

Published : Mar 17, 2020, 4:08 PM IST

लाहौर :पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का मौजूदा सीजन कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है. पीएसएल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. ट्वीट में लिखा है,"अहम सूचना, पीएसएल स्थगित. इसे बाद में दोबारा आयोजित किया जाएगा. आने वाले समय में अधिक जानकारी दी जाएगी."

पीएसएल की टीमों के कप्तान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पहले ही इस टूर्नामेंट को कम कर दिया था और चार दिन के प्लेऑफ के स्थान पर दो दिन के प्लेऑफ कराने का फैसला किया था.

पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को मुल्तान सुल्तांस का सामना पेशावर जाल्मी से होना था, वहीं दूसरा सेमीफाइनल लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स के बीच लाहौर में होना था. पीएसएल-5 का फाइनल बुधवार को होना था, लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है.

कोरोनावायरस का कहर

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान में कोरोनावायरस के अब तक कुल 184 मामले सामने आए हैं. पूरे विश्व में इस समय फैली भयंकर बीमारी कोरोनावायरस के कारण कई खेल टूर्नामेंट या तो रद्द कर दिए गए हैं या स्थगित कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- ला लीगा के क्लब वालेंसिया के एक तिहाई खिलाड़ी कोरोनावायरस की चपेट में

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन को भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details