ऑकलैंड: बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को इस महीने के आखिर में वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में शामिल किया गया है, लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 58.57 की औसत से शानदार प्रदर्शन के करने के बावजूद उन्हें टेस्ट टीम के लिए नजरअंदाज किया गया है.
कॉन्वे का कहना है कि वो टेस्ट टीम में चुने जाने के लिए इंतजार कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल जो उन्हें मौका मिला है उसे वो भुनाना चाहते हैं.
कॉन्वे ने न्यूजीलैंड क्रिकेट की वेबसाइट से कहा, "फिहाल टी-20 टीम में मौका मिलना मेरे लिए बेहद खास है. हम जल्द ही कुछ चीजें करना चाहते हैं. टेस्ट टीम में शामिल होने के लिए मुझे अभी भी बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. अगर भविष्य में ऐसा होता है तो हम देखेंगे कि ये कैसे आगे बढ़ती है."